483
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। अ.भा.जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन की 15वीं राष्ट्रीय कांफ्रेंस शाश्वत महातीर्थ पालीताणा पर आयोजित हुई। अध्यक्ष रेखा अमीष गिलुण्डिया की अध्यक्षता में प्रताप ग्रुप चित्तौड़गढ़ की वरिष्ठ अध्यक्षा वनिता सुनील लोढ़ा, चेयरपर्सन आशा नरेन्द्र पोखरना, सचिव अनिता संदीप भड़कतिया सहित प्रताप ग्रुप के 40 सदस्यों ने राष्ट्रीय कांफ्रेस में हिस्सा लिया। राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रताप ग्रुप चित्तौड़गढ़ को बेस्ट मानव सेवा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
पालीताना के साथ ही प्रताप ग्रुप द्वारा गिरनार यात्रा का लाभ भी लिया गया। राष्ट्रीय कांफ्रेंस से प्रेम उमंग और नए संकल्पों हेतु प्रेरणा प्राप्त हुई जो सिर्फ एक उत्सव नहीं होकर जीवन में खुशियां, प्रेम और सकारात्मकता भरने का सन्देश देकर गई।