views
कार से 45.680 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा परिवहन करते हुवे एक आरेापी गिरफ्तार
सीधा सवाल। बेगूं। अवैध मादक पदार्थ तस्करों पर बेगूं थाना पुलिस ने एक ही दिन में दो अलग अलग कार्यवाही करते हुए नेशनल हाईवे 27 पर 45.680 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त बलेनो कार को जब्त किया, वहीं दुसरी कार्यवाही में ईको कार से 151.470 ग्राम डोडाचुरा बरामद कर मौके से फरार अभियुक्त को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नामजद कर प्रकरण दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार चित्तौड़गढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा भगवत सिंह हिगड़ के निर्देशन, बेगूं डीएसपी अजंलि सिंह के सुपरविजन और बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व मे शिवराज उप निरीक्षक, एएसआई प्यारेलाल, कानि. विजय, ललितसिंह, बालकृष्ण, अरूण, मनोहर व कमलेश द्वारा सरहद गोरला पहुंचकर नाकाबन्दी शुरू की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक सिल्वर रंग की कार आई, जिसमे दो व्यक्ति सवार थे, जो नाकाबन्दी स्थल से कार को तेज गति से भगाने लगा, जिस पर स्टॉप स्टीक से कार का टायर पंक्चर कर कार को रोका गया, जिसका चालक मौके से जंगल में भाग गया। कार में सवार साथी आरोपी को पकड़ा। नियमानुसार कार की तलाशी में कार के पीछे डिग्गी में 2 प्लास्टिक के डोडाचुरा से भरे कट्टे मिले जिनका कुल वजन 45.680 किलोग्राम अफीम डोडाचूरा हुआ। घटना मे प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपी नरेन्द्रसिंह पुत्र कजोडसिंह सोलंकी निवासी घांटोलिया, थाना सांगोद जिला कोटा हाल छोटी मस्जिद के पास, रॉयल दुध डेयरी के पीछे, थाना किशोरपुरा जिला कोटा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि. विजय व ललितसिंह का विशेष योगदान रहा। इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही में सरहद मेनाल स्थित आरोली टोल नाका पर शिवराज उप निरीक्षक, एएसआई हरिराम, कानि सुरेन्द्र, महेन्द्र, मनोहर व कमलेश द्वारा सरहद आरोली टोल नाका पर ईको कार संदिग्ध होने से रूकवाने पर उसमें से 2 व्यक्ति उतरकर भागे। उक्त संदिग्ध ईको कार से 6 पशु आहार के कट्टों में भरा कुल 151.470 किलोग्राम डोडाचुरा बरामद कर ईको कार को जब्त किया गया। टोल नाका के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार से उतरकर भागने वालों में से एक व्यक्ति गोपाल पुत्र घीसालाल प्रजापत निवासी परख्याखेडी थाना बेगूं की पहचान होने से नामजद किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में कानि सुरेन्द्र का विशेष योगदान रहा है। इधर बेगूं पुलिस थाने पर उक्त दोनों कार्यवाही के संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।