views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवाड़ थाना पुलिस ने कुएं से पानी की मोटर, केबिल और गन्ने का रस निकालने की चरकिया चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई चरकिया और अन्य सामान भी बरामद किया है।
एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 2 सितंबर की रात मिर्चाखेड़ी गांव में उमकारलाल गुर्जर के कुएं से मोटर और केबिल चोरी हो गई थी। मामले में मंगलवाड़ थाने पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी भगवानलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की।
मुखबिर की सूचना पर मोरवान बस स्टैंड से सम्पतलाल बावरी (25) निवासी छीपाखेड़ा और पप्पू उर्फ विजयराज बावरी (23) को डिटेन कर पूछताछ की गई। दोनों ने वारदात करना कबूल कर लिया। पूछताछ में तीन वारदातों का खुलासा किया है। इसमें करीब दो महीने पहले दोनों ने मिलकर सड़क किनारे से गन्ने का रस निकालने की चरकिया चोरी की। करीब 12 दिन पहले मिर्चाखेड़ी गांव के कुएं से पानी की मोटर और केबिल चुराई। करीब सात दिन पहले सांवरियाजी मेले के दौरान मीरा चौक से बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल चोरी की। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।