views
सीधा सवाल। चिकारडा। राज्य सरकार द्वारा आओ गांव चले ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन अटल सेवा केंद्र आलोद में किया गया। जानकारी में ब्लॉक नोडल डूगला आयुर्वेद अधिकारी डां.बनवारी लाल शर्मा ने बताया की आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए क़वाथ वितरण उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक डूंगला , तहसीलदार गुणवंत माली, सहायक विकास अधिकारी संजय शर्मा, नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार के आथित्य में शुरुआत की गई। काढ़ा पीने वालों में स्कूल के छात्र-छात्रा, ग्रामीणवासियों, व प्रशासन के कर्मचारियों को पिलाया गया। लगभग 40 किलो काढ़ा तैयार कर 1600 ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया । डॉक्टर शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत में 30 औषधि पादपो के साथ 51 शुष्क औषधीय का प्रदर्शन किया गया । इसके साथ इनकी उपयोगिता समझाइ गई। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी हासिल कर डॉक्टर शर्मा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह एक पहला नवाचार है साथ में 185 ग्रामीणों को परामर्श एवं बेहतर चिकित्सा औषधी देकर लाभान्वित किया गया।
काढे के निर्माण के लिए भामाशाह हजारीलाल जाट थे। राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय आलोद प्राचार्य ने अपना तन मन धन से सहयोग किया।
इस मोके पर पूर्व सरपंच विजय सिंह सारंगदेवोत ,ग्राम विकास अधिकारी आलोद राजमल डांगी, एलडीसी प्रकाश टांक के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।