views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्यनकेंद्र पर राज्य सरकार द्वारा
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनोता पर एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया।
बिनोता चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल ने बताया कि शिविर का उद्घाटन शौकीन चपलोत के मुख्य आतिथ्य जनपद प्रकाश अन्यावडा,की अध्यक्षता ,अनिल शर्मा प्रकाश मुनेत, ऋतिक सोनी धनराज कुमावत ,मिथुन माली देवीसिंह राजपूत नक्षत्र मल सेन के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया।
शिविर में निंबाहेड़ा चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश बाबेल,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ महेंद्र कुमार, ऍमडी फिजीसन डॉ दशरथ आंजना दन्त रोग डॉ स्वेत्ता गिरिया, चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ दिनेश कुमार मेघवाल, डॉ दुर्गेश कुमावत, ने शिविर में आए मरीजों का उपचारणकीय शिविर में 450 मरीजों का पंजीयन किया गया। शिविर में नर्सिंग ऑफिसर रमेश चंद्र तेली, शिविर निरीक्षण अधिकारी डॉ अनुराधा मीणा बीसीएम ब्लॉक ANM आसमा बानू अफसाना, चंदा पारीक आशा, सुनील माली प्रवीण जटीया कर्मी.शिविर मे 450 रोगियों पंजीयन NCD पंजीयन किया है कर्मचारी अधिकारी आदि उपस्थित थे।