1071
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। बिनोता मंडल का अभ्युदय पथ-संचलन बुधवार को सांय पांच बजे से खाकलदेव मंदिर की धर्मशाला से प्रारंभ होकर निकला गया पथ संचलन मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः खाकलदेव मन्दिर की धर्मशाला पहुँच कर छह बजे पूर्ण हुआ। संचलन में तीन पीढ़ी की सहभागिता रही । छह वर्ष के बाल स्वयंसेवक से लगाकर साठ वर्ष तक के वरिष्ठ स्वयंसेवकों ने कदमताल मिलाया । इस दौरान विविध संगठनों एंव सामाजिक कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
पथ संचलन के दौरान ब्रह्म पूरी मोहल्ले पुराने बस स्टैंड सहित कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। रास्ते में रंगोलिया बनाई गई।