views
शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें-प्रभारी सचिव
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशभर में प्रारंभ किए गए शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का जिले में व्यापक आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को जिला प्रभारी सचिव नथमल डिडेल एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया।
जिला प्रभारी सचिव नथमल डिडेल ने गंगरार पंचायत समिति की साडास ग्राम पंचायत में चल रहे शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ त्वरित एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराना है। 40 से 45 प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को प्रमाण पत्र, पेंशन, विभिन्न योजनाओं का लाभ एवं सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
प्रभारी सचिव नथमल डिडेल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर शिकायत एवं परिवेदना का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मौके पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और योजनाओं का लाभ सीधे शिविरों से मिले।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जिला कलक्टर आलोक रंजन ने चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति की नगरी ग्राम पंचायत के गुर्जरखेड़ा एवं गिलूंड ग्राम पंचायत में आयोजित सेवा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटरों का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
शिविरों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनजाति क्षेत्रीय विकास, श्रम, उद्योग, शिक्षा, समाज कल्याण, सैनिक कल्याण, आयोजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जलदाय, ऊर्जा, सहकारिता, रसद, जल संसाधन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, राजस्व, पशुपालन, कृषि, वन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अवलोकन के दौरान जिला परिषद की प्रधान देवेंद्र कंवर, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, यूआईटी सचिव कैलाश चंद्र गुर्जर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं विकास अधिकारी सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इसी प्रकार गुरुवार को जिले की कई ग्राम पंचायतों—उचनार खुर्द, हथियाना, भोपालसागर, बबराणा, हरनाथपुरा, सोमरवालों का खेड़ा, इटावा, दुगार, भैसरोदगढ़, श्रीपुरा, जावदा, ढोरिया, कंथारिया, गरदाना, लक्ष्मीपुरा, पण्डेडा, आलोद, सेमलिया एवं पीला खेड़ा—में भी ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।