views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन में युवक पर जानलेवा हमले के विरोध में गुरुवार को फिर से धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। माली समाज और अन्य संगठनों ने पांच बत्ती चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया।ये प्रदर्शन 24 घंटे के अल्टीमेटम के बाद शुरू हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने कस्बे में जुलूस निकाला और हमलावरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने की मांग की।इस संबंध में राज्यपाल के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। धरने में वक्ताओं ने अज्ञात हमलावरों के पीछे विधायक का षडयंत्र होने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शन के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ ललित बोरीवाल,जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं कपासन पंचायत समिति प्रधान भेरू लाल चौधरी,नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राजीव सोनी, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश चास्टा,कांग्रेस नगर अध्यक्ष एवं एडवोकेट पवन शर्मा,प्रकाश जाट,भेरु लाल बारेगामा,पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट,गुड्डू खान, नगर पालिका पार्षद लोकेश राव, एवं माली समाज के युवा सहीत सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे।
स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने की थी मारपीट
ये घटना सोमवार शाम की हैं। जब भूपाल खेड़ा निवासी सूरज माली सिंहपुर फैक्ट्री से ड्यूटी कर लौट रहे था। गोरा जी का निंबाहेड़ा के पास स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने उस पर लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में सूरज के दोनों पैर टूट गए।
घायल युवक उच्च चिकित्सा हेतु अहमदाबाद रेफर
घायल सूरज का इलाज पहले उदयपुर एवं अभी अहमदाबाद में चल रहा है। सूरज माली राजेश्वर तालाब में पानी लाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करता था। इन वीडियो में वो विधायक से अपना वादा पूरा करने और तालाब में पानी लाने की मांग करता था।
सोमवार को भी किया था धरना प्रदर्शन
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया था। कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को भी एक रैली निकालकर पांच बत्ती चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया गया था। सोमवार के धरने में सूरज माली को न्याय देने, गुंडा गर्दी बंद करने के नारे भी लगाए गए थे। आज धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कार्यों एवं उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका के बीच तीखी नोंक झोंक हुई। स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहा। आगामी 20 अक्टूबर तक घटना के दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की वरना आंदोलन को उग्र करने की किया जाएगा।
बेटा हॉस्पिटल में,न्याय के लिए संघर्ष संघर्ष कर रही मां बेहोश
तालाब में पानी लाने का चुनावी वादा विधायक को याद दिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद युवक पर जानलेवा हमला हुआ। स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने लाठी सरियों से उसके दोनों पैर तोड़ दिए। विधायक पर हमले का आरोप लगाया हैं।आज गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान घटना के बाद तीन दिन से न्याय का इंतजार कर रही मां दोपहर प्रदर्शन के दौरान बेहोश हो गई। इधर बेटे को गंभीर हालत में अहमदाबाद गुजरात रेफर किया गया है। आज दूसरी बार फिर प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए आरोपियों को पकड़ने की मांग की है।घटना 15 सितंबर शाम की है।