views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन थाना क्षेत्र के गांव सिंहपुर में मवेशी चोरी के एक मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की गई दो भैंसें और दो पाड़ी बरामद की हैं। साथ ही चोरी में इस्तेमाल किया गया बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त को सिंहपुर निवासी रतन लाल पुत्र ओंकार जाट द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया था कि उनके खेत से रात में अज्ञात बदमाशों द्वारा दो मुर्रा भैंसें और दो मुर्रा पाड़ियां चोरी कर ली गई थीं। गठित टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उन्होंने घटना को अंजाम देना कबूल किया।जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।पुलिस ने चोरी की गई दोनों भैंसों और दोनों पाड़ियों को बरामद कर लिया है। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी हैं। एवं अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गांव मावरा निवासी मुकेश, गांव दोलजी का खेड़ा निवासी किशन लाल, लालू राम उर्फ लाल सिंह और गांव देवरिया निवासी दिनेश को गिरफ्तार किया गया है।