views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा।
चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित निंबाहेडा अग्रवाल समाज समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में स्थानीय जिला चिकित्सालय में पहुंचकर शिविर में रक्तदाताओं का उत्सावर्धन किया। निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज समिति द्वारा स्थानीय जिला चिकित्सालय में गुरुवार को आयोजित रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख के शिविर स्थल पर पहुंचने पर निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज समिति अध्यक्ष आशीष अग्रवाल एवं समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत व आत्मीय अभिनंदन किया। रक्तदान शिविर में कुल 109 यूनिट रक्तदान हुआ। निशांत गर्ग ने जिला चिकित्सालय में चल रहे रक्तदान शिविर में बताया मानवाधिकार संगठन, एटीबीएफ, हैपिंग हैंड यूथ सोसाइटी, टीम वीर, लायनेस क्लब, किराना व्यापार संघ, खाटूश्याम मित्र मंडल, समाज के सभी वरिष्ठजनों का विशेष योगदान रहा। कई समाज सेवी संस्थाओं ने रक्तदान के लिए सहयोग किया। साथ ही इस आयोजन के लिए अग्रवाल समाज समिति के महेश गोयल, दिनेश चौधरी, अरुण अग्रवाल, दिनेश चौधरी, जगदीश बिंदल, गोपाल नरेडी,उदयलाल,अनिल गर्ग, , प्रियांक नरेडी, अनूप नरेडी,अरुण अग्रवाल, ज्ञानमल अग्रवाल,लोकेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, उमेश अग्रवाल,राजकुमार रायपुरिया, संकेत अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, अभीषेक गोयल, अरविंद गर्ग, राजू गोयल, हेमंत गोयल, मनीष अग्रवाल, नारायण गोयल, राकेश गोयल, राजेश ढाणी,kb रायपुरिया, संजय, कमला रायपुरिया, कुसुम ढाणी, शालिनी अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, रीमा अग्रवाल, माधुरी अग्रवाल, शशि सिंहल, मंजू रायपुरिया, दीपिका गर्ग, श्वेता , अनीता, तृप्ति, निंबाहेड़ा का रक्तदान शिविर विशेष सहयोग रहा।