views
निम्बाहेड़ा।
राजस्थान सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार 17 सितंबर से आरम्भ हुए ग्रामीण सेवा शिविर के अंतर्गत गुरुवार को निम्बाहेड़ा उपखण्ड के ग्राम पंचायत जावदा एवं ढोरिया के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर शिविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता तथा सहायक शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार घनश्याम जरवार के निर्देशन में आयोजित हुआ। शिविर में उपखंड क्षेत्र के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शिविर स्थल पर अपने-अपने विभागों की लाभकारी योजनाओ के बेनर पोस्टर लगाये गये एवं पात्र आमजन को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो इस हेतु इन्हें अवगत कराया जाकर योजनाओ से लाभान्वित किया गया।
शिविर में बडी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शक्तावत, पूर्वी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व उपप्रधान अशोक जाट उपस्थित हुए।
शिविर स्थल पर सहायक शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार जरवार द्वारा उपस्थित कृषको को किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करवा कर क्षेत्र के किसानों को गिरदावरी करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस दौरान ग्राम पंचायत ढोरिया के ग्राम बावरीखेडा के आमजन द्वारा शिविर में परिवाद प्रस्तुत कर गाॅंव से शमशान घाट तक जाने के अवरुद्ध मार्ग को खुलवाने के अनुरोध किया, जिस पर शिविर प्रभारी एवं एसडीएम पंचोली ने तत्काल कार्यवाही करने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया तथा रास्ता अतिक्रमण मुक्त करवाकर ग्रामवासियों को राहत दिलवाई, प्रशासन द्वारा की गई इस कार्यवाही से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित शिविर हेतु धन्यवाद दिया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत जावदा पर शिविर के दौरान ग्रामवासियों को स्वामित्व योजना की जानकारी दी गई एवं शिविर के दौरान प्रार्थी रतनलाल पिता मोहनलाल जाति मीणा निवासी भेमली उपस्थित हुए। रतनलाल मीणा के परिवार के सदस्यो द्वारा पूर्व में अपने मकान का पट्टा नही बनवाया गया, इनको पट्टे एवं उससे सम्बन्धित स्वामित्व दस्तावेजों की आवश्यकता होने से ये ग्रामीण सेवा शिविर में उपस्थित हुए, जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा प्रार्थी को उनके आवासीय मकान का पट्टा व उसका डिजिटल स्वामित्व पार्सल पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचन्द कृपलानी के द्वारा प्रदान किया गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया। शिविर के दौरान भंवर सिंह एवं श्रीमती राधाबाई अपने आठ लोगों के परिवार के लिए एपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत प्रतिमाह 40 किलोग्राम गेहूं की पात्रता रखते हैं, पिछले कुछ वक्त से उनके पुत्र राकेश एवं पौत्र शिवराज सिंह की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी एवं इन्हें पूरा गेहूं नहीं मिल पा रहा था। पुत्र राकेश के विशेष योग्यजन होने से आंखें और बायोमेट्रिक निशान दोनो ही पोस मशीन पर नहीं आने से ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी एवं इसी वजह से इस महीने इन्हें राशन ही नहीं मिल पाया। गेहूं नहीं मिल पाने के कारण यह वंचित परिवार परेशान हो रहा था। इस पर प्रार्थी ने शिविर स्थल जावदा में उपखंड अधिकारी निंबाहेड़ा के समक्ष उपस्थित होकर गुहार लगाई, जिस पर एसडीएम पंचोली ने रसद विभाग प्रतिनिधी भेरूलाल राशन डीलर जावदा को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस पर राशन डीलर द्वारा मौके पर ही पौत्र शिवराज सिंह की आईरिस मशीन द्वारा आंखों की पुतली स्कैन करके ई केवाईसी की एवं दिव्यांग पुत्र राकेश की इनएक्टिव यूनिट को एक्टिव करने के लिए फॉर्म भरवाकर जिला कार्यालय भेजा, साथ ही ई केवाईसी विमुक्ति का फॉर्म भी जावदा कैंपस्थल में भरवा कर जिला कार्यालय भेजा गया। ई केवाईसी को एक्सेम्प्ट करने के बाद राकेश को कोई केवाईसी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एवं इनका राशन लगातार प्रतिमाह 40 किलो के हिसाब से मिलता रहेगा। भंवर सिंह द्वारा इस त्वरित कार्यवाही एवं सहायता से खुश होकर प्रशासन व राज्य सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद किया गया।
इसी प्रकार शिविर में उपस्थित समस्त ग्रामवासियों एवं उनके परिवादो का सभी विभागों के अधिकारी एवं कार्मिको के द्वारा निस्तारित किया जाकर आमजन को सन्तुष्ट किया गया। आगामी शिविर 19 सितम्बर, 2025 को ग्राम पंचायत बरडा एवं गादोला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित होगा, जिसमेे अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित हो सके, आमजन को शिविर में उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया।