views
क्षेत्रीय विधायक डॉ धाकड़ ने विकास कार्यों के किए लोकार्पण और शिलान्यास
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र दुगार एवं ईटावा में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण होने से ग्रामीणों को राहत मिली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जानकारी के अनुसार उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र दुगार एवं ईटावा में क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, प्रधान प्रधान नारूलाल भील की अध्यक्षता, उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया, प्रशिक्षु आईएएस ऑफिसर रविंद्र मेघवाल की उपस्थिति में ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत कैंप का आयोजन किया गया। दुगार कैम्प में 190 किसानों को व ईटावा कैम्प में 180 किसानों को किसान गिरदावरी एप के बारे में जानकारी दी गई। दुगार एवं ईटावा कैम्प में भू-राजस्व अधिनियम, 1956 की धारा 136 शुद्धिकरण के 23-23 प्रकरण प्राप्त हुए जिन सभी का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत 100-100 पौधे लगाये गये। दुगार एवं ईटावा में 500 से अधिक लोगों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की गई एवं दोनों कैम्पों में कुल 13 बच्चों का टीकाकरण किया गया। कैम्प में मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत दुगार एवं ईटावा में 20 एवं 5 पॉलिसी जारी की गई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दुगार एवं ईटावा में 15 एवं 20 लोगों को पोलिसी दी गई। शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग द्वारा 6 पट्टे वितरित किये गये तथा 34 बीपीएल परिवारों का सर्वे कराया गया। आर.आर.सी.सी के तहत कुल 24 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर के दौरान एन.एफ.एस.ए पोर्टल पर कुल 129 लोगों के आधार सिडिंग एवं 135 ईकेवाईसी की गई। शिविर में एन.एफ.एस.ए पोर्टल पर 56 राशनकार्ड धारकों के एल.पी.जी आई डी मेप किये गये। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ द्वारा दुगार और इटावा में 20–20 लाख की लागत से विद्यालय में डोम एवं इटावा में खेल मैदान समतलीकरण 2 लाख रुपए, 2 विद्यालय कमरे लुहारिया में सामुदायिक भवन एवं चार दिवारी निर्माण सहाड़ा में, सामुदायिक भवन ईटावा, सामुदायिक भवन शिवपुरा में 5 लाख, सामुदायिक भवन चोमू 5 लाख तथा चार दिवारी ग्राम पंचायत भवन 4 लाख सहित विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान उप प्रधान गोदू लाल गुर्जर, पं स. सदस्य शंभूलाल धाकड़, जिला कार्य समिति सदस्य राकेश पितलिया, कमांड मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमर सिंह चौहान, मंडल महामंत्री बद्रीलाल गट्टाणी, गजेंद्र सिंह राणावत, राधेश्याम खटीक, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रहलाद सिंह चुंडावत, मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण जाट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष पप्पू गुर्जर, इटावा सरपंच मुन्ना बाई खटीक, दुगार सरपंच नेमीचंद गुर्जर, राजगढ़ पूर्व सरपंच छीतर लाल कुमावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।