views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला रोजगार कार्यालय, चित्तौड़गढ़ के सहयोग से एनएसएसएस सिक्योरिटीज प्रा. लि., जयपुर द्वारा जिले में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर भर्ती हेतु कैम्पस प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर पंचायत समिति स्तर पर आगामी 23 सितम्बर से 29 सितम्बर तक आयोजित होंगे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर ही चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को गंगरार एवं राशमी पंचायत समिति में, 24 सितंबर को कपासन एवं भोपाल सागर पंचायत समिति में, 25 सितंबर को भदेसर एवं निंबाहेड़ा पंचायत समिति में, 26 सितंबर को डूंगला एवं बड़ीसादड़ी पंचायत समिति में तथा 29 सितंबर को चित्तौड़गढ़ एवं बेंगू पंचायत समिति में सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाइजर भर्ती हेतु कैम्पस प्लेसमेंट शिविरों का आयोजन किया जाएगा शिविर का समय: प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक रहेगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि शिविर आयोजन हेतु पंचायत समिति स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएँ।