views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भुखमरी समाप्त करना संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (SDG) में से एक प्रमुख लक्ष्य है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वेदांता लिमिटेड ने अनिल अग्रवाल फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर पहल के अंतर्गत “रन फॉर जीरो हंगर” नामक सामाजिक अभियान की शुरुआत की है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू-अ) रामचंद्र खटीक ने बताया कि आगामी वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 के अवसर पर वेदांता लिमिटेड ने संकल्प लिया है कि जरूरतमंद बच्चों को 50 लाख भोजन/पोषण पैक वितरित किए जाएंगे। यह प्रयास कुपोषण और भुखमरी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
उन्होंने बताया कि इस सामाजिक पहल में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इच्छुक प्रतिभागी स्कैनर का उपयोग कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक लिंक/स्कैनर की प्रति संलग्न की गई है।
एडीएम रामचंद्र खटीक ने जिलेवासियों से अपील की कि इस नेक कार्य को अधिक से अधिक प्रोत्साहन दें एवं अभियान से जुड़कर भुखमरी मिटाने की दिशा में सार्थक योगदान करें। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता से ही इस तरह के प्रयास सफल हो सकते हैं और जरूरतमंद बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान किया जा सकता है।