views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाँव चलो अभियान के अंतर्गत जिले में ग्रामीण सेवा शिविरों का व्यापक आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ मौके पर ही, त्वरित एवं पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराना है।
प्रभारी अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि 20 सितंबर शनिवार को को जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में ये शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि चित्तौड़गढ़ उपखंड के मानपुरा एवं जालमपुरा में, गंगरार उपखंड के पुठोली एवं अजोलिया का खेड़ा में, कपासन उपखंड के चाकुड़ा एवं करजाली में, भूपालसागर उपखंड के ताणा एवं गुंदली में, राशमी उपखंड के सांखली एवं उपरेड़ा में, बेगू उपखंड के खेड़ी एवं बिछोर में, रावतभाटा उपखंड के धावदकलां एवं जालखेड़ा में, निंबाहेड़ा उपखंड के नरसिंहगढ़ एवं बाड़ी में, भदेसर उपखंड के बानसेन एवं अकोलाकलां में, बड़ीसादड़ी उपखंड के पिंड एवं खरदेवला में तथा डूंगला उपखंड के नोगांवा एव फलोदड़ा ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, जलदाय, ऊर्जा, सहकारिता एवं महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।