views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भीलवाड़ा जिले के आयोजित पशु मेले से बैल लेकर जा रहे लोगों पर सदर थाना इलाके में हमला हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चार लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
सदर सीआई निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा जिले से मीणा समाज के 30 लोग भीलवाड़ा जिले के लांबिया कला में आयोजित पशु मेले में गए थे। यहां से बैल खरीद कर पुनः बांसवाड़ा लौट रहे थे। गुरुवार रात को करीब 10 बजे धनेेत पुलिया हाईवे रोड व रिठोला टोल नाका के बीच स्थित होटल बलदेव एण्ड फौजी के यहां रुके। यहां सभी खाना खा रहे थे। तभी 70-80 लोगों ने इन पर लाठी, डंडों से हमला कर दिया। हमले के चलते सभी पशु पालक जान बचा कर मौके से भाग छूटे। आरोपित मारपीट कर बैलों को छुड़वा कर गए। रात को सूचना मिलने के बाद साढ़े सीआई निरंजन प्रताप सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पीड़ित पक्ष से बात की और मेडिकल करवाने को कहा। इस संबंध में प्रार्थी पक्ष की और से थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चार आरोपियों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।