views
सीधा सवाल। बस्सी। कस्बे में सर्वधर्म द्वारा उपजिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसको लेकर ही 20 अक्टूबर प्रातः 10 बजे सभी ग्राम वासियों द्वारा जब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक धरना दिया जाना निश्चय हुआ था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार धरना प्रदर्शन के पूर्व दिवस पर ही प्रशासन द्वारा निर्माण शुरू कर दिया गया। बताया जाता है कि पिछले सरकार द्वारा बस्सी तहसील में उप जिला चिकित्सालय निर्माण करने की घोषणा की गई थी जिसके लिए चयनित जमीन कभी प्रस्ताव ले लिया गया उसके बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की गई थी लेकिन चुनाव के पश्चात् जमीन के चयन को लेकर विवाद बढ़ गया और निर्माण कार्य बंद हो गया पूरा साल बीतने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीणों ने धरना पर्दशन का निर्णय लिया जो कल 20 सितम्बर प्रातः 10 बजे निणय लिया था. लेकिन धरने की चर्चा सुनते ही प्रशाशन ने इस निर्माण कार्य शुरू करा दिया। अब अब काम शुरू हो चुका है तो धरना भी स्थगित किया गया। और प्रदर्शनकारियों ने निर्माण कार्य शुरू करने का प्रशासन का आभार व्यक्त किया।