views
सीधा सवाल। डूंगला। ब्लॉक जाट समाज ने नाडा खेड़ा में मीटिंग आयोजित कर सभी इकाई अध्यक्षों ने सामूहिक निर्णय किया गया। जिसके तहत सभी गांवों में सामाजिक कार्यक्रम में डीजे व बैंड बाजा बंद, शादी में 5-7 तोला सोना, 1 किलो चांदी और मायरे में रिटर्न बर्तन नहीं लेना, बहन के सिर्फ परिवार वाले कपड़े ले जायेंगे। बाकी गांव वाले नकद देंगे। मोसर में रिटर्न बर्तन कुछ नहीं लेना, मोसर में 1 रसोई, ननिहाल ससुराल के अलावा कपड़े बंद, शादी समारोह में आशीर्वाद समारोह और प्री वेडिंग पर प्रतिबंध,समाज की जाजम पर अफीम का सेवन नहीं होगा , जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए है । जिसमें सभी गांवों के इकाई अध्यक्ष, बड़ीसादड़ी अध्यक्ष हीरा लाल , डुंगला जाट समाज के अध्यक्ष पोखर जाट के साथ कार्यकारिणी उपस्थित रहे। जो भी इन निर्णयों की अवहेलना करेगा उसको जाट समाज से 5 साल के लिए बाहर निकाल दिया जाएगा । जो समर्थन करेगा उसको भी बाहर कर दिया जाएगा।