views
सीधा सवाल। बिनोता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में सेवा संकल्प पखवाड़े के तहत सेवा ही धर्म है विषयक संगोष्ठी का प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता एवं डॉक्टर हीरालाल लुहार प्रधानाचार्य राउमावि धोलिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। विशिष्ट अतिथि व्याख्याता देवेंद्र शक्तावत, राधेश्याम शर्मा, कन्हैया लाल मीणा, मोहनलाल रावत, कालूराम मीणा रहे। मुख्यवक्ता डॉक्टर हीरालाल लुहार ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा संकल्प पखवाड़ा का आयोजन हम सबके लिएं प्रेरणादायी है शिक्षा का शिक्षा का वृहद स्वरूप सेवा से है, समाज सेवा राष्ट्र सेवा सर्वोपरि है। लवीशा गर्ग, रोबिन कुमार, मधुबाला मुंदडा़, प्रहलाद वैष्णव, भंवरलाल मेघवाल, विक्रमसिंह, अंजली बाफना, राजेंद्र कुमार वैष्णव, जसवंत कुमार वैष्णव, जानकीलाल साहू सहित एक से 12वीं तक की विद्यार्थी मौजूद रहे। ईएलसी प्रभारी देवेंद्र शिक्षक शक्तावत ने सभी को शपथ दिलाई। साथ ही विश्वकर्मा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। मयंक कुमावत इशिका सोनी ने भी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राधेश्याम शर्मा ने किया आभार देवेंद्र सिंह शक्तावत ने जताया।