views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के विभिन्न थानान्तर्गत पिछले एक माह के दौरान शिवसेना ने पाँच लावारिस शवों तथा एक शव का परिजनों द्वारा असमर्थता जताने पर निःशुल्क अंतिम संस्कार किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ शहर थाना कोतवाली अन्तर्गत एक व्यक्ति के रेल दुर्घटना में तथा एक महिला की बीमारी की अवस्था में जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने, वहीं सदर थानान्तर्गत सड़क हादसे में एक महिला मृत्यु हो जाने, कपासन थानान्तर्गत एक बुजुर्ग साधु की बीमारी की स्थिति में तथा गंगरार थानान्तर्गत एक अधेड़ व्यक्ति की बीमार होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। सूचना पर संबंधित थाना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँच कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के साथ शिनाख्ती के प्रयास किये गये। सफलता नहीं मिलने पर शवों को अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद को सुपुर्द किया गया जिनका सिटी मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं एक असहाय निर्धन महिला की अकाल मौत हो जाने और परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए सक्षम नहीं होने पर शिवसेना द्वारा अपने स्तर पर निःशुल्क दाह संस्कार कर परिवारजनों को राहत दिलाई।
अंतिम संस्कार के दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष महेश नुवाल, सचिव बृजेश मोदानी, र्पू अध्यक्ष नवीन वर्डिया, अनुराग जिन्दल, समाज सेवी कन्हैयालाल देवपुरा, महेश रावत, इनरव्हील क्लब की ऋतु भोजवानी, रमेश ईनाणी, पुष्कर नराणिया, हेमंत भट्ट, बीएल शर्मा, शिवलाल माली, किशन ओड़, मुकेश मीणा, शंभू गारी, मनीष धोबी, ललित धोबी, इस्माइल भाई आदि उपस्थित रहे।