views
सीधा सवाल। बेगूं। ग्रामीण सेवा शिविर 2025 के तहत ग्राम पंचायत बरनियास ओर मोतीपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। मीडिया प्रमुख कमलेश धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार बरनियास ओर मोतीपुरा में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ के मुख्य आतिथ्य, पंचायत समिति प्रधान नारूलाल भील की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक डॉ सुरेश धाकड़ ने बड़ाखेड़ा देवनारायण सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख, मोतीपुरा से मालीखेड़ा डामरीकरण, रूपारेल नंदी चौसला और बरनियास पुलिया की घोषणा की। इसके साथ ही बरनियास और मोतीपुरा विद्यालय में 20–20 लाख की लागत से डोम की घोषणा सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, साथ ही मोतीपुरा में बहुत बंद मार्गों को खोलने के लिए टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीण सेवा शिविर में प्राप्त समस्याओं को लेकर बीडीओ सुरेश गिरी गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उप प्रधान गोदुलाल गुर्जर, कमांड मंडल अध्यक्ष शंकरलाल कुमावत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अमरसिंह चौहान, मंडल महामंत्री बद्रीलाल गट्टाणी, गजेंद्र सिंह राणावत, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाललाल धाकड़, महामंत्री लालाराम कुमावत, विधानसभा मीडिया प्रभारी राजू धाकड़, मोतीपुरा सरपंच प्रतिनिधि रतन लाल गुर्जर, बरनियास सरपंच प्रतिनिधि नारायण भील, मोतीपुरा पूर्व सरपंच गंगाराम गुर्जर, बरनियास शक्तिकेंद्र प्रभारी भंवर कुमावत, राजगढ़ सरपंच कैलाश प्रजापत, बुथ अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, शंकरलाल कुमावत
सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।