views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। कारुण्डा चौराहे स्थित अम्बिका एग्रो इंडस्ट्रेज परिसर में मालवी लोहार समाज, जिला प्रतापगढ़ अध्यक्ष अशोक गोराना व परिवार की ओर से भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर भव्य आयोजन हुआ। इसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री चंद कृपलानि, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, विश्वकर्मा महापंचायत संगठन एवं सदस्य पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार विनय जागिड़ तथा प्रदेश युवा अध्यक्ष, (म.प्र) अरविन्द मेवाड़े रहे। आयोजन की अध्यक्षता अशोक गोराना ने की। शुभारंभ अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना से किया। तत्पश्चात समाज बंधुओं व बाहर से आए मेहमानों का साफा, उपरना व पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया। चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, बांसवाड़ा, उदयपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों से समाजबंधु, तहसील अध्यक्ष, मातृशक्ति व युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय जांगिड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सभी 200 प्रतिभाओं को पौधे गोद दिलवाए व उन्हें परिवार के सदस्य की तरह संरक्षण का संकल्प दिलाया। मौके पर स्वयं भी पौधारोपण किया गया। विधायक श्री चन्द्र कृपलानी ने समाज को आश्वस्त किया कि जिले में जहां भी आवश्यकता होगी, समाज के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास के लिए जमीन आवंटन में सहयोग प्रदान किया जाएगा। अपने उद्बोधन में विनय जागिड़ ने कहा कि समाज जब तक जागरूक नहीं होगा, अपने अधिकार प्राप्त नहीं कर सकेगा। प्रत्येक जिले में भगवान विश्वकर्मा के नाम से शोध संस्थान, की मूर्तियां व चौराहों का नामकरण होना चाहिए। आयोजन स्व. भंवरलाल गोराना की स्मृति में जिला मालवी लोहार समाज कल्याण एवं सेवा संस्थान अध्यक्ष अशोक गोराना व उनके भाई रामनारायण गोराना द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण लोहार, निंबाहेड़ा तहसील अध्यक्ष उदयलाल लोहार,पूर्व निंबाहेड़ा तहसील अध्यक्ष निर्मल लोहार, कैलाश लोहार,राजकुमार लोहार, सहित समाज के बन्धु उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों व समाजबंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।