views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के भोई खैड़ा क्षेत्र में नव दुर्गा मंडल भोई खैड़ा की ओर से 21 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले भव्य गरबा महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक संगम महादेव मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नंदलाल भोई ने की।
बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं। कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन गरबा आयोजन के साथ-साथ चेयर रेस, जलेबी प्रतियोगिता, रस्साकस्सी, मिर्ची आटा, बिस्किट व एप्पल खाने की प्रतियोगिता भी होंगी। वहीं 29 सितंबर को भव्य बगड़ावत कार्यक्रम और 1 अक्टूबर को अखाड़ा प्रदर्शन व जुलूस का आयोजन किया जाएगा। अखाड़ा प्रदर्शन के लिए व्यायामशाला के कार्यकर्ता पिछले एक महीने से विशेष अभ्यास कर रहे हैं।
इस बार विशेष रूप से गरबा पांडाल की आकर्षक सजावट और भव्य लाइटिंग मुख्य आकर्षण रहेगा। बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।