views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सेवा पखवाड़ा-2025 के अंतर्गत आयोजित शहरी एवं ग्रामीण सेवा शिविरों का शुक्रवार को विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया।
जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार शिविरों में आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने और सभी लंबित कार्यों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के दस्तावेजों का शत-प्रतिशत वितरण किया जाए।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े समस्त किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री सुनिश्चित की जाए। किसानों को गिरदावरी एप का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जाए ताकि गिरदावरी कार्य में गति लाई जा सके।
ग्राम पंचायतों में 10 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों के बैंक खाते आवश्यक रूप से खुलवाए जाएं। न्यायालयों से प्राप्त सभी नोटिसों की तामील की जाए।
सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन किया जाए। पालनहार योजना के लाभार्थियों का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पॉलिसियां वितरित की जाएं।
प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक ने बताया कि शुक्रवार को जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में ग्रामीण सेवा शिविर आयोजित किए गए। इनमें चित्तौड़गढ़ उपखंड की
घोसुण्डी एवं अरनिया पंथ में, गंगरार उपखंड के गोवलिया एवं गंगरार में, कपासन उपखंड के उमण्ड एवं करूकड़ा में, भोपालसागर उपखंड के भूपालनगर एवं बूल में, राशमी उपखंड के सिंहाना एवं पहुंना में, बेगूं उपखंड के बरनियास एवं मोतीपुरा में, रावतभाटा उपखंड के बडोदिया एवं झरझनी में, निंबाहेड़ा उपखंड के बरड़ा एवं गादोला में, भदेसर उपखंड की पीपलवास एवं नाहरगढ़ में, बड़ीसादड़ी उपखंड के अमीरामा एवं कीरतपुरा में तथा डूंगला उपखंड के लोठियानों एवं ईडरा ग्राम पंचायतों में शामिल रही।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग प्री-कैम्प के दौरान ही पुरानी शिकायतों का निस्तारण करें तथा झूलते तारों को दुरुस्त किया जाए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना एवं निक्षय पोषण योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए। साथ ही प्री-कैम्प से ही व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और निदान कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
शिविरों में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।