views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश मे भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बनने का बाद इन डेढ़ वर्षो में राजस्थान में विकास के अनेक कार्य हुए है। युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैे। विधानसभा क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ग्राम घटियावली में तेजाजी स्थान पर नवनिर्मित सामुदायिक भवनो के लोकार्पण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे।
विधायक आक्या ने कहा की प्रत्येक स्वीकृत कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाएगे। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़को के मरम्मत का कार्य शीघ्र आरम्भ कराया जाएगा। गावों में सामुदायिक भवनो का निर्माण तथा डीएमएफटी फण्ड से विद्यालयो मे दो-दो कक्षा-कक्षों का निर्माण भी प्राथमिकता से कराए जाएगे। इस दौरान विधायक आक्या ने ग्राम घटियावली में तेजाजी के स्थान, राजपुत समाज नौहरे के पास एवं घटियावली खेडा में धाकड समाज नौहरे के पास नवनिर्मित खुले बरामदों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष भंवर सिंह खरडीबावडी, पूर्व जिला मंत्री आदित्यवीर सिंह, पुष्कर शर्मा, ज्ञानेश्वर पुरी, बगदीराम गाडरी, विनोद शर्मा, राजकुमार वैष्णव, सत्यनारायण कुमावत, मोहनलाल धाकड़, नारायण धाकड़, भंवरलाल गाडरी, ठा. कृष्णपाल सिंह, भेरूलाल भोपाजी, दुर्गाशंकर कुमावत, पुरणमल कुमावत, डालचंद कुमावत, तेजु सालवी, पप्पु कुमावत, जगदीश धाकड़, भगवान धाकड़, महेन्द्रसिंह, फतेहसिंह, उदयराम गाडरी, पूर्व उपसरपंच रामचंद्र गाडरी, सोभाग सिरोठा, हरिओम वैष्णव, अभिषेक शर्मा, हरिओम कुमावत, अशोक कुमावत, भंवर सिंह, नारायण कुमावत, फतेहदास वैष्णव, भगवान कुमावत, केसु भील, नारायण भील, सोहन रेगर, पप्पुलाल धाकड़, सुरेश गुर्जर, ताराचंद गुर्जर, उदपुरा सरपंच प्रतिनिधि बाबुलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।