views
सीधा सवाल। बिनोता।
बिनोता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन आने वाले भगवानपुरा उप स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को चिकित्सा विभाग द्वारा नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत एक दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारंभ भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत मिंडाना के मुख्य आतिथ्य, जीवन लाल धाकड़ व रामप्रसाद धाकड़ के विशिष्ट आतिथ्य तथा बिनोता सीएचसी प्रभारी डॉक्टर दिनेश मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ।
ग्रामवासियों और चिकित्सालय परिवार के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सीएचओ चंद्रकांत मेनारिया ने बताया कि शिविर में 117 मरीजों का पंजीयन किया गया। इसमें 40 मरीजों के निक्षय आईडी बनाए गए, 30 मरीजों की बीपी व शुगर जांच की गई, 26 मरीजों का हीमोग्लोबिन टेस्ट हुआ तथा रूटीन टीकाकरण भी किया गया।
शिविर में डॉक्टर दिनेश मेघवाल, चंद्रकांत मेनारिया, एएनएम नूतन बैरागी, आशा कार्यकर्ता अंजू तेली, सागर नाथ सहित विभाग के अन्य कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दीं। डॉक्टर दिनेश मेघवाल ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया।