views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की गंगरार थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 1 क्विंटल 97 किलो 65 ग्राम गांजा जब्त किया। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) से लाया गया था। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारी और विशेष टीम को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसी दौरान गंगरार थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच को मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुर की ओर से एक ट्रक अवैध गांजा लेकर आने वाला है। सूचना के आधार पर एएसपी सरिता सिंह और डीएसपी प्रभुलाल कुमावत के निर्देशन में पुलिस टीम ने मेडीखेडा पुलिया के पास ट्रक को रोका। चालक ने ट्रक भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में ट्रक से भारी मात्रा में गांजा मिला। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू बैरवा निवासी सूलीखेडा थाना गंगरार और संपत बंजारा निवासी रूपपुरा थाना कोटड़ी जिला भीलवाड़ा के रूप में हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि इससे पहले भी करीब 4 क्विंटल गांजा राजस्थान में सप्लाई कर चुके हैं। फिलहाल, गांजे की सप्लाई चेन और अन्य नेटवर्क की गहनता से जांच की जा रही है।
कार्यवाही में यह थी टीम शामिल
थानाधिकारी दुर्गा प्रसाद दाधीच, हैड कांस्टेबल युवराज सिंह, कांस्टेबल प्रकाश, रोहिताश, कुंजीलाल, गोविंद, सुनील कुमार, देवकिशन और जिला स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल राजदीप सिंह, विजय सिंह, दीपक कुमार, विक्रम व सुरेंद्र टीम में शामिल थे।