views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा उपखण्ड की ऊंखलिया ग्राम पंचायत में शनिवार को आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामवासी देवीलाल, दत्तक पुत्र हेमराज धाकड़, निवासी ऊंखलिया ने उपस्थित होकर अपनी समस्या शिविर प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत की।
देवीलाल के प्राकृतिक पिता का नाम शंकरलाल राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज था, जबकि उनके सभी शैक्षणिक, बैंक, अफीम पट्टा और सरकारी योजनाओं के दस्तावेजों में हेमराज का नाम अंकित था। इस भिन्नता के कारण उन्हें लंबे समय से योजनाओं का लाभ लेने और बैंक संबंधी कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
शिविर में इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली निम्बाहेड़ा ने तत्काल तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। निर्देशानुसार तहसीलदार घनश्याम जरवार एवं पटवारी द्वारा मौके पर ही प्रकरण तैयार किया गया तथा आवश्यक जांच-पड़ताल के बाद देवीलाल के पिता का नाम राजस्व रिकॉर्ड में दुरुस्त कर दिया गया।
इस त्वरित और संवेदनशील कार्यवाही से देवीलाल की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। उन्होंने राहत की अनुभूति व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
शिविर के दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, प्रधान पंचायत समिति निम्बाहेड़ा बगदीराम धाकड़, उपप्रधान अशोक जाट, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी पंचायत समिति लक्ष्मणलाल खटीक, ग्राम पंचायत सरपंच सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।