views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। बजरंग दल चित्तौड़गढ़ द्वारा ऋतुराज वाटिका में एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन को और मजबूत करने तथा सामाजिक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। इसमें अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री विश्वनाथ टांक द्वारा जिला अध्यक्ष किशन पिचोलिया जिला मंत्री चंद्रशेखर सोनी की उपस्थिति में आयोजित हुई
बैठक में विभाग संयोजक योगेश दशोरा ने प्रान्त की योजनाओं को विस्तृत रूप से बताया। बैठक के मुख्य बिंदु
• मिलन केंद्र बढ़ाना: चित्तौड़ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में और अधिक मिलन केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया ताकि कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बेहतर हो सके।
• बालोपासना केंद्र: जिले में नए बालोपासना केंद्र शुरू करने की योजना बनाई गई, जिनका उद्देश्य युवाओं में धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को जागृत करना है।
• बाल बजरंगी संस्कार केंद्र: विभाग का पहला बाल बजरंगी संस्कार केंद्र चित्तौड़गढ़ में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिला संयोजक मनोज साहू ने गरबा मंडल संचालकों से संवाद: आगामी नवरात्रि से पहले गरबा मंडलों के संचालकों से संपर्क कर उन्हें 'लव जिहाद' के प्रति जागरूक करने और गैर-हिंदुओं की एंट्री रोकने पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया।बैठक का समापन पर मनोज साहू ने सभी कार्यकर्ताओं को इन योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने का संकल्प दिलाया। नगर संयोजक पंकज जीनगर ने बताया कि बैठक में जिला सहसंयोजक कैलाश जाट, जिला सुरक्षा प्रमुख गोपाल छिपा, पुष्कर धाकड़, सागर व्यास, आशीष वैष्णव,बबलेश शर्मा, सचिन यति, मुरली साहू, प्रकाश चौधरी, राकेश खाब्या, प्रभुलाल जाट, जय सिंह वाघेला, अंकित सोनी, विनोद पटवा, हिमांशु वैष्णव, दिनेश पूर्बिया, गंगाराम पूर्बिया सहित जिला, प्रखंड एवं खण्ड के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।