views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य कीड़ा परिषद जयपुर के निर्देसानुसार जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में युवाओं एवं आम लोगो की जागरूकता में प्रोत्साहन हेतु फिट इंडिया/ नशा मुक्त भारत थीम पर नमो मैराथन दौड़ का आयोजन जिला मुख्यालय पर हुआ। आज रविवार को प्रातः 7 बजे जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय से प्रारम्भ होकर ऑवर ब्रिज से गुजरते हुए रेलवे स्टेशन से प्रतापनगर चौराहा-सर्किट हाउस भीलवाड़ा बाईपास रोड़ से पुनः इन्दिरा गांधी स्टेडियम तक 5 किलोमिटर नमो मैराथन दौड़ में लगभग 300 खिलाड़ियों व खेल प्रेमीयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्यअतिथि हेमन्त लाम्बा जिला प्रभारी चित्तौड़गढ़, रघु शर्मा, श्रवण सिंह राव, - हर्षवर्धन सिंह सांसद खेल महोत्सव के जिला खेल अधिकारी राम रतन गुर्जर सहित पदाधिकारी सदस्य डॉ सुभाष शर्मा, जितेन्द्र शर्मा व शुभम सुखवाल उपस्थित रहे।
अतिथि हैमन्त लाम्बा ने खिलाड़ियों को 2047 विकसित भारत के विजन व प्रधानमंत्री मोदी के फिट इंडिया मिशन की जानकारी देते हुए। खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व फिट इंडिया की शपथ व नशा मुक्त भारत का संकल्प लेने की प्रतिज्ञा करवायी उस के उपरान्त अतिथि द्वारा खिलाड़ियो व खेल प्रेमियों को हरी झंडी दिखाकर नमों मैराथन दौड़ की शुरूआत की।
प्रतियोगिता के छात्र वर्ग में प्रथम मुरली मीणा, फ्युचर डिफेन्स अकादमी द्वितिय रवी बैरागी सागरीयां कला बेगू व तृतीय सावन सुखवाल चित्तौड़गढ़ रहें। छात्रा वर्ग में प्रथम विजयलक्ष्मी झाला. स्टेडियम द्वितिय अनुष्का जाट, खैरी व तृतीय किर्ती राज भाटी खरडीबावडी चित्तौड़गढ़ रहें हैं। विजेता व उपविजेताओं को ओर्पणा पहनाकर व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र के सभी प्रशिक्षक व साथी स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल संचालन में योगदान दिया।