चित्तौड़गढ़ - चित्तौडगढ़ ब्लाॅक के 100 से अधिक परीक्षा केंद्रो पर साक्षरता मुल्यांकन परीक्षा का आयोजन
1113
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को चित्तौडगढ़ ब्लॅाक के 110 परीक्षा केंद्रो पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया।
ब्लाॅक साक्षरता समन्वयक योगेश भोजवानी ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सम्पूर्ण भारत में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। इस क्रम में चित्तौडगढ़ ब्लाॅक के 110 राजकीय विद्यालयो में बनाएं गये परीक्षा केद्रो पर परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 15 से अधिक आयु वर्ग के 2297 असाक्षरो ने उपस्थित होकर अपने ज्ञान कौशल का परिचय दिया।
रविवार को ब्लाॅक समन्वयक योगेश भोजवानी ने लालजी का खेड़ा, मानपुरा, सेमलपुरा, ओछड़ी सहित विभिन्न परीक्षा केद्रो का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।