views
सीधा सवाल। भदेसर। थाना क्षेत्र में रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन पर खड़े कंटेनर में घुसने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार महिला एवं पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों का पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए एएसआई निहाल सिंह ने बताया कि दिलीप कुमार उम्र 34 वर्ष ज़िला अरवली गुजरात उसके साथ महिला मित्र किंजल बामणीया उम्र 32 वर्ष निवासी नाथ की डगरी अरवली गुजरात दोनों कार लेकर घूमने आए थे रविवार सुबह हाज्याखेड़ी पुलिया के निकट कृष्णा होटल के सामने खड़े कंटेनर में इनकी कार घुस गई। कार की गति तेज होने के कारण इसके आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही कार कंटेनर में फंस गई थी। तेज आवाज से होटल का स्टाफ एवं कुछ ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही जाम भी लग गया। इसकी सूचना मिलने पर भदेसर थाना प्रभारी धर्मराज मीणा सहित पुलिस जप्ता मौके पर पहुंचे। यहां क्रेन की सहायता से कंटेनर में घुसी कार को निकाला, जिसके आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। साथ ही कार सवार महिला एवं पुरुष मिली आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना की। शाम को परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए । पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को भी जब्त कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि कंटेनर चालक ने होटल देख कर सड़क किनारे ही वाहन खड़ा कर दिया था। आशंका है कि ओवरटेक या सुबह जल्दी के समय में नींद की झपकी आने से हादसा हुआ है