views
कानोड। नगर के चामुंडा माताजी स्थित विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में रविवार को तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी मुख्य अतिथि रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी कन्हैयालाल नागोरी की । कार्यक्रम की शुरुआत दीप वन्दना ओर राष्ट्र गान से हुई।
मुख्य वक्ता जिला सचिव कालू लाल चौबीसा ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचार व विद्या भारती की विकास यात्रा के साथ सनातन एकता की बात कही ।चौबीसा ने कहा कि सहनशील हिन्दू कमजोर नहीं हो सकता जब वह ताकत के साथ उठ खडा होता है तो आततायियों को मुंहतोड जवाब देता है ।
विधायक उदय लाल डांगी ने कहा कि विद्या भारती के कार्यकर्ता सच्चे मन से भारत माता की सेवा करते है । विधायक ने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी । पीएम श्री चतुर उ.मा.विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र व्यास ने कानोड नगर का परिचय कविता पाठ से प्रस्तुत किया ।
संस्थान अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ने अतिथि परिचय व स्वागत उद्बोधन किया । जिला सचिव कालू लाल चौबीसा ने खिलाडियों को शपथ दिलाई, विधायक उदय लाल डांगी ने प्रतियोगिता के उदघाटन की घोषणा की ।
उद्घाटन मैच में खेरवाडा व बदनोर हवेली के बीच खो-खो व ऋषभदेव व कानोड के बीच कबड्डी का मैंच हुआ। प्रतियोगिता निर्णायक हेतु कैलाश पुरोहित व जिला शारीरिक प्रमुख भंवर लाल को जनरल रैफरी नियुक्त किया गया। जनरल रैफरी भंवर लाल ने बताया कि प्रतियोगिता में जिलेभर के 30 विद्यालय की 220 छात्राए भाग ले रही है। कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा ने किया।
इस दौरान सलूम्बर संकुल के प्रधानाचार्य अनिल राज जोशी, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह राव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधारी लाल, पूर्व मण्डल महामंत्री दिनेश जोशी सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।