views
सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के धरने में पहुंचे गहलोत
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र कपासन की उप नगरीय बस्ती भुपाल खेड़ा के युवक सूरज माली द्वारा पेयजल एवं राज राजेश्वर तालाब में पानी आवक की आवश्यकता पर आधारित रील एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर हुए जानलेवा के विरोध में नगर के मुख्य केंद्र पांच बत्ती चौराहे पर माली समाज एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार न किए जाने के विरोध में चल रहे धरने में शामिल हुए एवं उनके परिजनों से मुलाकात की।धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यहां आमजन मे इस घटना को लेकर इतना आक्रोश है कि कल कपासन पूरी तरह बन्द रहा एवं आज धरने में छत्तीसों कौम के हजारों लोग इकट्ठे हुए हैं। जिससे धरना जन आक्रोश के चलते पब्लिक मीटिंग में बदल गया है।मुझे बताया गया कि सूरज माली ने स्थानीय भाजपा विधायक कपासन के राजेश्वर तालाब में पानी लाने के चुनावी वादा एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर याद दिलाया था। जिसके कारण भीलवाड़ा से आए बजरी माफिया एवं उपद्रवी तत्वों ने उनसे मारपीट की।एवं सूरज को इतना पीटा कि इलाज के लिए पहले उन्हें कपासन से चित्तौड़गढ़ वहां से उदयपुर एवं वहां से अहमदाबाद रैफर करना पड़ा। उनके शरीर में करीब 25 फ्रैक्चर आए हैं। यह रहस्य बना हुआ है कि जिस नौजवान की किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं। उसे इतना क्यों मारा गया?स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने पहले इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि आरोप स्थानीय भाजपा विधायक और उनके परिजनों पर है। जनता का आरोप है कि बढ़ते दबाव के बाद पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा जिनमें दो तो डमी आरोपी हैं। इस घटना का मुख्य आरोपी को अभी भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।साथ ही सूरज माली के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसके बावजूद सरकार या स्थानीय प्रशासन ने उनके इलाज में कोई मदद नहीं की। कपासन के स्थानीय व्यापारियों ने चंदा इकट्ठा कर सूरज माली के इलाज में मदद की है। अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करने को लेकर स्थानीय पुलिस के प्रति भी लोगों में गहरी नाराजगी है। यह भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है।मैं दो दिन से मेवाड़ के दौरे पर हूं। ये प्रदेश में हो क्या रहा है कि चारों ओर अपराध से हाहाकार की स्थिति मची हुई है। हर जिले में बच्चियों और महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं और कई मामलों में आरोपी तक नहीं पकड़े जा रहे। पुलिस प्रशासन का इकबाल बिल्कुल खत्म हो गया है इसलिए कपासन में ऐसी घटना हुई जिसमें स्थानीय विधायक एवं उनके परिजनों का नाम आना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने यहां के कलेक्टर एवं एसपी से भी बात की एवं जनता की मांग उन तक पहुंचाई है। मैं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से कहना चाहता हूं कि इस मामले को स्पेशल केस मानकर सी एम आर एफ के माध्यम से सूरज माली के परिवार को अनुदान दें एवं सूरज माली के निशुल्क इलाज की घोषणा करें। इसके साथ ही इस घटना पर अविलंब कार्रवाई न करने के दोषी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लें। धरने को पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल,जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं पंचायत समिति प्रधान भेरूलाल चौधरी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चाष्टा,नगर मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा,नगर पालिका पार्षद रोशन सोनी,लोकेश राव, जिला कांग्रेस कमेटी चित्तौड़गढ़ उपाध्यक्ष राजीव सोनी, नगर मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा,पूर्व पार्षद मदन कुमावत सहित माली समाज के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मेवाड़ के प्रसिद्ध भजन गायक कलाकार भेरु लाल बारेगामा ने किया।धरना प्रदर्शन में उमड़ी ऐतिहासिक भीड ने आंदोलन करताओ में नई ऊर्जा का संचार किया।