views
सीधा सवाल। बेगूं। उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जोगणिया माताजी में सोमवार को दोपहर 12.15 बजे अभिजीत मुहूर्त में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण के साथ ही घटस्थापना के साथ शारदीय नवरात्र महोत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। जोगणिया माता शक्तिपीठ विकास संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री जोगणिया माता प्रबंध एवं विकास संस्थान के तत्वावधान में 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक बेगूं उपखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध जोगणिया माता में शारदीय नवरात्र महोत्सव 2025 का शुभारंभ सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में पण्डितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ध्वजारोहण एवं घटस्थापना के साथ हुआ। इस दौरान नायब तहसीलदार विष्णु यादव, पालिकाध्यक्ष रंजना शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शंभूलाल धाकड़, कैलाश मंत्री, कुणाल व्यास, नारायण शर्मा, रायपुर पंचायत समिति विकास अधिकारी संजय नौशालिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इसके साथ ही यज्ञशाला में शतचंडी यज्ञ, अखंड रामायण पाठ इत्यादि धार्मिक आयोजनों के साथ गायत्री मंदिर पर गायत्री पुरुशचरण पाठ शुरू किया गया। प्रातः निज मंदिर में जोगणिया माता की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर पाती चढ़ाई गई। नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शनार्थियों ने माता के दर पर शीश नवाया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने स्वागत किया। शांति एवं सुरक्षा को लेकर बेगूं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। शारदीय नवरात्र मेला के तहत बाजार में सभी तरह की दुकानों का आना शुरू हो गया है, जहां खरीददारी के लिए लाइने देखी गई। नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव धार्मिक मेले में आने वाले भक्तों एवं श्रद्धालुओं के लिए जोगणिया माता शक्ति पीठ संस्थान द्वारा छाया, पानी, रोशनी एवं सुगम दर्शन इत्यादि के कई व्यापक प्रबंध किए है, वही मंदिर पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा रात्रि के समय मंदिर के नयनाभिराम नजारे को प्रस्तुत कर रही है। नो दिवसीय नवरात्र मेले में प्रतिदिन रात्रि में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इसके साथ ही माता रानी की प्रतिदिन महाआरती के साथ ही विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।
घटस्थापना के साथ शुरू हुआ 53 वां नवरात्र महोत्सव
बेगूं नगर की ब्राह्मणी नदी के तट पर स्थित तीर्थ बड़ोदिया महादेव में स्थित रामायण मंडल सत्संग भवन में सोमवार प्रातः घटस्थापना के साथ श्रीरामचरितमानस मंडल बेगूं द्वारा 53 वें नवरात्र महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। मानस मंडल सचिव सीए दीपक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीरामचरितमानस मंडल बेगूं द्वारा बेगूं नगर के बड़ोदिया महादेव में स्थित रामायण मंडल सत्संग भवन में 53 वां नवरात्रि श्रीरामचरितमानस नवाह्र पारायण महायज्ञ की विधिवत शुरुआत सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त मे बड़ोदिया महादेव का जलाभिषेक कर एवं मानस मंडल अध्यक्ष अर्जुनलाल स्वर्णकार द्वारा श्रीरामचरितमानस ग्रंथ की पूजा अर्चना के साथ हुई। पंडित अजय शर्मा के मुखारविंद से संगीतमय रामायण पाठ का वाचन प्रतिदिन प्रातः 7.15 बजे से किया जा रहा है। प्रथम दिन मानस व्यास पंडित अजय शर्मा ने श्रीराम नाम वंदना, याज्ञवल्क्य–भरद्वाज संवाद, सती मोह, शिव विवाह का मार्मिक वाचन कर उसमें निहित भाव को समझाया। बताया गया कि मंगलवार को नारद अभिमान, रामजन्म, ताड़का वध, विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा का संगीतमय वाचन किया जाएगा। इस दौरान रामायण मंडल से जुड़े स्व. मुरलीदास बैरागी, स्व. राजेश डाबल, स्व घनश्याम भारद्वाज, शशिकला को दो मिनिट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।