views
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला क्षेत्र के वजीराबाद गाँव मे आधी रात को बकरी चोरी करने गये राधेश्याम पिता नानू राम बावरी निवासी छिपा खेड़ा ने बकरी मालिक लालू राम पिता नवला को चाकू मार दिया बिच बचाव करने आये अन्य ग्रामीणों को भी चोट लगी, डूंगला थानाधिकारी अमृत लाल मीणा ने बताया की गत रात्रि को पुलिस को सूचना मिली की गाँव मे चोर आये है एवं चोरो द्वारा ग्रामीणों पर हमला कर दिया है, सूचना मिलते हि मय जाब्ता वजीराबाद गाँव पहुचे जँहा पर राधेश्याम पिता नानू राम बावरी को मौक़े पर चाकू के साथ गिरफ्तार कर, गंभीर घायल लालू राम पिता नवला को डूंगला chc पहुंचाया जहा पर गंभीर हालत होने से चित्त्तौड़गढ़ रेफर कर दिया । घायल ग्रामीणों द्वारा बताया गया की लालू राम की बकरी को आधी रात को चोर चुरा कर ले जा रहे थे जिस पर लालू राम द्वारा हो हल्ला कर दिया हो हल्ला सुन ग्रामीणों द्वारा गेराबंदी की एवं चोर से बकरी को छुड़वा दी एवं इस दौरान चोर द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़ा तो उक्त चोर के पास चाकू से बकरी मालिक लालू राम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया एवं बिच बचाव करने आये ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया । डूंगला थाना पुलिस ने मौक़े पर पहुंच कार्यवाही शुरु कर दी ।