views
69 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन, सेपक टकरा और 69 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
सीधा सवाल। डूंगला। सहकारिता और नागरिक उड्डयन मंत्री गौतम दक ने बड़ीसादड़ी में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में युवा ऊर्जा और प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए दो महत्वपूर्ण जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया जिसमें लक्ष्मीपुरा विद्यालय में आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग की बैडमिंटन और सेपक टकरा प्रतियोगिता के साथ-साथ बड़ीसादड़ी खेल मैदान पर 69वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ हुआ। दोनों आयोजनों में युवा खिलाड़ियों ने अपने उत्साह और कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया।
*बैडमिंटन और सेपक टकरा: खेल भावना का उत्सव*
लक्ष्मीपुरा विद्यालय में आयोजित बैडमिंटन और सेपक टकरा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मंत्री गौतम दक ने अपने सम्बोधन में युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा, *"खेल को भाईचारे और खेल भावना के साथ खेलें, न कि वैमनस्यता के भाव से। यह मंच आपके जीवन का प्रारंभिक पड़ाव है, जो आपको भविष्य में बड़े अवसरों की ओर ले जाएगा।"* उन्होंने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि अनुशासन, सहनशीलता और नेतृत्व जैसे गुणों का भी विकास करता है।
इस अवसर पर 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बैडमिंटन और सेपक टकरा में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों के जोश और कौशल ने सभी का मन मोह लिया। आयोजन की सफलता में स्थानीय प्रशासन, विद्यालय स्टाफ और भाजपा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
मंत्री ने इस मौके पर शैक्षिक विकास के लिए दो बड़ी घोषणाएं भी कीं। उन्होंने लक्ष्मीपुरा विद्यालय में डोम निर्माण और मुकनपुरा विद्यालय के लिए दो नए कक्षाओं के निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने का वादा किया। इन घोषणाओं का उपस्थित जनसमूह ने तालियों के साथ स्वागत किया, जो क्षेत्र में शैक्षिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभाओं को निखारने का मंच
इसके बाद मंत्री गौतम दक बड़ीसादड़ी खेल मैदान पर 69वीं जिला स्तरीय छात्र क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 के उद्घाटन के लिए पहुंचे। उन्होंने विधिवत रूप से झंडा फहराकर और बैट से शॉट मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा ,प्रतिभाओं को बिना किसी पक्षपात के आगे लाने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं बेहद महत्वपूर्ण हैं। हमें चाहिए कि अधिकतम युवा प्रतिभाएं इन आयोजनों में भाग लें और अपने उत्कर्ष तक पहुंचें। इस प्रतियोगिता में कुल 62 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 909 खिलाड़ी शामिल रहे। पहले दिन 10 रोमांचक मैच खेले गए । जिनमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। मंत्री ने खेल मैदान के विकास के लिए 50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की जिसका उपस्थित लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
दोनों आयोजनों में बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और स्थानीय नेता मौजूद रहे। बैडमिंटन और सेपक टकरा प्रतियोगिता में तुलसीराम शर्मा (मंडल अध्यक्ष), नंदलाल मेनारिया (प्रधान), रामचंद्र जोशी (उप प्रधान), बाबूलाल गायरी (महामंत्री), श्याम लाल गुर्जर, मंजु गुप्ता, लक्ष्मी रेगर (प्रधानाचार्य, लक्ष्मीपुरा विद्यालय), फूलचंद धाकड़, रवि मेनारिया, प्रह्लाद धाकड़, गुलाब सिंह, भैरू सिंह, गोपाल मालू, समंदर सिंह जाट, गोपाल जनवा, प्रवीण डांगी, किशनलाल मेघवाल, बालूलाल सिलावट, प्रेमशंकर सुथार, विनोद चौबीसा, रामचंद्र शर्मा, जगदीश रावत, शेणमल मेनारिया, गोविंद सिंह चुंडावत, केसुराम रावत, विनोद धाकड़, राजेश धाकड़, लाल सिंह शक्तावत, राजेश रावत, नितिन चौबीसा, पुष्कर चौबीसा, सुरेश डांगी, राकेश मेहता, सुरेश सुथार, मुकेश गुर्जर, जगदीश गुर्जर, जगदीश वैष्णव, सीताराम गुर्जर, सज्जन सिंह, सीताराम रावत, बालू सिंह, ऋषि मेघवाल, कैलाश गोस्वामी, कैलाश डांगी, कन्हैयालाल धाकड़, विकास धाकड़, प्रभु सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामवासी उपस्थित थे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में नंदलाल मेनारिया (प्रधान), धनपाल मेहता (नगर मंडल अध्यक्ष), विनोद कंठालिया (नगर पालिका अध्यक्ष), राकेश मेहता, धर्मेंद्र सिंह पवार, सुधांशु बाजपेई, अनिल चौहान, ललित चौधरी, बद्रीलाल सेन, अरमान व्यास, नवीन सोनी, शिखर धाकड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।