views
मरमी में छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। क्षेत्र के मरमी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता छात्रा वर्ग 17/19 वर्ष का उदघाटन विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राशमी सुरेश जाट ने की ।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री कर्नल सिंह, जिला परिषद सदस्य रतन जाट कानाखेड़ा,सरपंच प्रतिनिधि रूपलाल अहीर, ओम प्रकाश विजयवर्गीय,कैलाश व्यास,रामदयाल विजयवर्गीय, दीपक विजयवर्गीय,लालू राम वैष्णव, कालूराम अहीर पूर्व महामंत्री, भँवर शर्मा,लक्ष्मण अहीर,भगवान लाल अहीर,कैलाश अहीर आदि उपस्थित थे ।प्रतियोगिता के संयोजक हीरालाल शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य निर्णायक मनोज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों में 314 छात्राएं भाग ले रही है । इस अवसर पर खूबी लाल आर्य,भंवर सिंह,माधव लाल सुथार, प्रहलाद देवत,मनोज शर्मा,उगम कुमार, शिवदान सिंह,राजेश नारायण, पुष्पेंद्र जोशी,रामजस, अभिलाषा, आशा धोबी, रामचंद्र,पवन कुमार,नारायण लाल निर्मला त्रिपाठी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार पाराशर ने किया ।