views
सीधा सवाल। कपासन। नगर के राजेश्वर बड़ा तालाब में पानी लाने के चुनावी वादे को याद दिलाने की रील इंस्टाग्राम पर डालने को लेकर भूपाल खेड़ा कपासन के 20 वर्षीय युवक सूरज माली पर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल करने की घटना को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों ने नगर के प्रमुख पांच बत्ती चौराहा स्थित धरना स्थल पर पहुंच कर परिवार जनों एवं माली समाज के सदस्यों सहित कांग्रेस पदाधिकारी से जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मोहन डागर महासचिव,भैरू लाल चौधरी जिलाध्यक्ष चित्तौड़गढ़, जगदीश राज श्रीमाली पूर्व उपाध्यक्ष एवं श्रम सलाहकार समिति,ताराचंद सैनी सचिव राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पहुँचकर पीड़ित युवक के परिवारजनों से मिलकर घटना के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई।कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करवायेगी। उसके उपरांत मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं श्रम सलाहकार समिति सदस्य जगदीश राज श्रीमाली ने कहा कि यह पूरी घटना साजिश की तहत की गई हैं। पानी की मांग करने वाले नौजवान की आवाज को दबाने के लिए उस पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना संपूर्ण राजस्थान एवं मेवाड़ को शर्मसार कर रही हैं। घटना की गंभीरता को लेते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 4 सदस्य कमेटी भेजी,हम यहां पहुंच चुके हैं। लेकिन सरकार का कोई जन प्रतिनिधि यहां नहीं पहुंचा हैं। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉक्टर ललित बोरीवाल,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चाष्टा पूर्व मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजीव सोनी भवानी शंकर लोहार सत्य नारायण माली सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।