views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शिक्षा विभाग द्वारा देर रात जारी हुई प्रधानाचार्य की सूची में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसड़ावन में प्रधानाचार्य के पद पर रतन लाल मेघवाल की नियुक्ति हुई।
जानकारी देते हुए मनीष रेगर ने बताया कि पूर्व मण्डल महामंत्री और विधायक प्रतिनिधि राजेश जैन लसड़ावन विद्यालय में रिक्त पड़े प्रधानाचार्य सहित अन्य पद के लिए पिछले काफी दिनों से प्रयासरत थे।उनके द्वारा पूर्व यूडीएच मन्त्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी प्रधानाचार्य पद सहित अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु अवगत कराया गया।कल देर रात जारी हुई सूची में रतन लाल मेघवाल को लसडावन विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्ति दी गई।
नवनियुक्त प्रधानाचार्य द्वारा आज पदभार ग्रहण किया गया।इस दौरान राजेश जैन,जगदीश सालवी,भावेश बम्ब,राहुल टांक,दिनेश बोरीवाल व विद्यालय के स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर उपरणा पहनाकर मुँह मीठा करवाकर प्रधानाचार्य कर स्वागत किया।
इस नियुक्ति पर सभी ग्रामवासियों ने पूर्व यूडीएच मन्त्री व विधायक श्रीचंद कृपलानी का आभार जताया।