views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। राष्ट्रीय दशहरा मेले में वंडर सीमेंट लिमिटेड की व्यावसायिक एवं हुनर प्रदर्शनी का शुभारम्भ शुक्रवार को किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी, वंडर सीमेंट के यूनिट हेड नितिन जैन, पूर्व विधायक अशोक नवलखा, उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, अधिशाषी अधिकारी कौशल खटूम्बरा, प्रधान बगदीराम धाकड़ सहित गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने किया।
इस मौके पर यूनिट हेड नितिन जैन ने बताया कि हर वर्ष लगने वाली व्यावसायिक प्रदर्शनी के माध्यम से मेलार्थियों को सीमेंट की तकनीक और गुणवत्ता से जुड़ी जानकारियां दी जाती हैं। साथ ही विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन होता है।
महिला सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा
उद्घाटन के दौरान वंडर सीमेंट के हुनर कार्यक्रम की प्रदर्शनी का भी शुभारम्भ किया गया। यूनिट हेड जैन ने बताया कि कम्पनी द्वारा संचालित इस कार्यक्रम से ग्रामीण महिलाओं को डिज़ाइनर सिलाई व मेन्सवेयर जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर स्वावलम्बन की ओर अग्रसर किया जा रहा है। राष्ट्रीय दशहरा मेले में लगी हुनर प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को खूब सराहा गया।
उन्होंने कहा कि वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में महिलाओं को सिलाई-बुनाई के साथ-साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज में अपनी पहचान बना रही हैं। वंडर सीमेंट रूरल डवलपमेंट सेंटर में राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को विषयाधारित निःशुल्क कोचिंग, नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु युवाओं को भी निःशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रहलाद राय सोनी, प्रदीप मोदी, वंडर सीमेंट से सीएसआर हेड हेमेन्द्र सिंह झाला, मुख्य सुरक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह चुंडावत, प्रबंधक (भूमि) शैलेंद्र सिंह शक्तावत, प्रबंधक (सेल्स) अनिल सिंह, सहायक प्रबंधक बनवारी कुमावत, सीएसआर अधिकारी राहुल व्यास, सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, टेक्निकल अधिकारी कमलेश चौधरी, संजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन और पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वप्निल पोरवाल ने किया।