714
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नंद घर आंगनबाड़ी घटियावली-4 पर मंगलवार 23 सितम्बर को पोषण दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पोषण रंगोली एवं पोषण थाली सजाई गई और एक पौधा मां के नाम लगाया गया।
इस दौरान गर्भवती एवं धात्री माता को डीपीओ द्वारा पोषण संबंधित जानकारी दी गई। एलएस चंदा नुवाल ने हरी सब्जियों व स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री की महत्ता एवं गुणवत्ता के बारे में बताया।
सरपंच प्रतिनिधि एवं पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत की अध्यक्षता में सीडीपीओ मनीष मेघवाल, एलएस चंदा नुवाल के हाथों कार्यकर्ता धापू प्रजापत को आंगनबाड़ी हस्तांतरण का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। अंत में जतन संस्थान के क्लस्टर सुपरवाइजर अशोक चौबीसा ने सभी का आभार जताया।