1050
views
views
चित्तौड़गढ़। आवश्यक रखरखाव के चलते 33 केवी लाइन नेतावलगढ़ पाछली से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। 33/11 केवी सब स्टेशन ऐराल, नेतावल गढ़पाछली, घटियावली, ठिकरिया व गिलुंड से संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बुधवार को दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी जेईएन दिनेश गवारिया ने दी।