462
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं एवं महिला कार्मिकों को पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी के मुख्य आतिथ्य तथा पूर्व विधायक अशोक नवलखा की अध्यक्षता में हेलमेट वितरित किए गए। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री देवकरण समदानी, नीलेश मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक कृपलानी ने हेलमेट की महत्ता पर सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा कहा कि भारत में सर्वाधिक दुर्घटनाएं सिर पर चोट लगने से होती है, इसलिए जो भी दो पहिया वाहन चलाते हैं उन्हें हेलमेट लगाना ही चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि जितनी भी छात्राएं दो पहिया वाहन चलती हैं या जो भी दोपहिया वाहन चलाते हैं, वह सभी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और खुद की सुरक्षा हो सके।
कार्यक्रम के आरम्भ में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दिगंबर सिंह महावर, सहायक अभियंता निशा पूर्बिया, मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार सोमानी सहित स्टाफ ने अतिथियों का उपरना ओढाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम जोशी ने किया।