चित्तौड़गढ़ / कपासन - सूरज माली पर हुए जानलेवा हमले के धरने में पहुंचा भाजपा प्रतिनिधि मंडल बैरंग लौटा
1449
views
views
सीधा सवाल। कपासन। नगर पालिका क्षेत्र कपासन की उप नगरीय बस्ती भुपाल खेड़ा के युवक सूरज माली द्वारा पेयजल एवं राज राजेश्वर तालाब में पानी आवक की आवश्यकता पर आधारित रील एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर हुए जानलेवा के विरोध में नगर के मुख्य केंद्र पांच बत्ती चौराहे पर माली समाज एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंचा भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधि दल बैरंग लौट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र कपासन की उप नगरीय बस्ती भुपाल खेड़ा के युवक सूरज माली द्वारा पेयजल एवं राज राजेश्वर तालाब में पानी आवक की आवश्यकता पर आधारित रील एवं वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर हुए जानलेवा के विरोध में नगर के मुख्य केंद्र पांच बत्ती चौराहे पर माली समाज एवं सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंचा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी के नेतृत्व में नो सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल पांच बती चौराहा पहुंचा। जहां वार्ता के दौरान हाथापाई तक की नौबत आ गई।उसके उपरांत भारतीय जनता पार्टी द्वारा भेजा गया प्रतिनिधि मंडल बैरंग लौट गया।भाजपा की और से सूरज माली प्रकरण की जांच के लिए नियुक्त टीम भाजपा जिलाध्यक्ष रतन लाल गाडरी के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंची थी। लेकिन हंगामा हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया।भाजपा की और से नियुक्त नो सदस्यीय टीम करीब दो दर्जन भाजपा पदाधिकारियों के साथ मय पुलिस बल के धरना स्थल पहुंची, लेकिन बेरंग लौटना पड़ा।एक भाजपा नेता की और से गलत बयानबाजी के चलते मामला बिगड़ा और साथ आए भाजपा नेता हंगामे पर उतारू हो गए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक हरजीलाल यादव के नेतृत्व में पुलिस ने बीच बचाव किया।धरना स्थल पर हंगामे की सूचना सर्व समाज और माली समाज तक पहुंची तो बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची।मामला बिगड़ते देख भाजपा नेता निकल गए।इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में नगर वासी मौजूद रहे।हंगामे के बीच घायल सूरज माली ने माता ने कहा कि इतने दिन कहा गए थे जो आज आए हो।