819
views
views
सीधा सवाल। कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह की दरगाह शरीफ पर रबिउल आखिर की चाँद रात पर उमड़े जायरीने दीवाना।दरगाह आफिस सैक्रेट्री शफी मोहम्मद छीपा के अनुसार मंगलवार सांयकाल चाँद के दीदार करते ही नारो से दरगाह परिसर गूंज उठा। आस्ताना ए आलिया मे दर्शन हेतु लम्बी लम्बी कतारे लगी। मेला ग्राउण्ड मे 300 से उपर अस्थाई दुकाने लगी। अहाता ए नूर मे दिनभर महफिले मिलाद का प्रोग्राम हुआ व कव्वाल हज़रात ने बारी-बारी से अपने कलाम पेश कर दाद बटोरी। मिन्नत के धागे बाधने व मिन्नत पूरी होने पर अपने बच्चो व बड़ो को गुड़, खोपरा, सूखामेवा व फल फ्रूट से तोला। चिराग अगरबत्ती के समय फातिहा पढ़ी गई। जिसमे अल्लाह के प्यारे रसूल एवं औलिया ए कराम के वसीले से मुल्क मे अमनो सुकून की दुआ के साथ बिमारी से शिफा याबी, घरो मे खैरो बरकत की दुआ की गई तो पुरा दरगाह परिसर आमीन आमीन की सदाओं से गूंज उठा।