861
views
views
सीधा सवाल। कपासन। उदयपुर से चलकर चंडीगढ़ को जाने वाली यात्री ट्रेन का गुरुवार को कपासन रेलवे स्टेशन पर सांय तीन बजकर तीस मिनट पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से स्वागत किया जाएगा। मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय ने बताया कि गुरुवार अपराह्न बाद उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से उदयपुर चंडीगढ़ यात्री ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्री ट्रेन के चलने के प्रथम दिन भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया एवं नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी सोनी की अगवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से ढोल नगाड़ों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष नंद किशोर टेलर ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल एवं मेवाड़ के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के प्रयासों से प्रारंभ हो रही यात्री ट्रेन का चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद सीपी जोशी की अभिंशषा पर इस यात्री गाड़ी का कपासन रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ है।यह यात्री गाड़ी प्रथम फेरे के उपरांत सायं 5:15 बजे अपने निर्धारित निर्धारित समय के अनुसार कपासन रेलवे स्टेशन पर आएगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह यात्री गाड़ी उदयपुर सिटी स्टेशन से प्रारंभ होकर राणा प्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया के रास्ते होते हुए भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर दिल्ली होते हुए चंडीगढ़ जाएगी।भाजपा नगर मंडल महामंत्री एवं पूर्व पार्षद सोहन खटीक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गजेंद्र बागमार,नगर पालिका उपाध्यक्ष एजाज अली ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से नई यात्री गाड़ी की स्वागत कार्यक्रम में भागीदारी निभाने का आग्रह किया है।