1344
views
views
सीधा सवाल। कपासन। अज्ञात बदमाशों की मारपीट से घायल युवक सूरज माली सहित परिजनों से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अहमदाबाद चिकित्सालय पहुंच स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली।पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मैंने बुधवार को अहमदाबाद के सतारा अस्पताल पहुंचकर कपासन में गुंडों द्वारा घायल किए गए सूरज माली से मुलाकात की। सूरज माली की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है।सूरज के साथ मौजूद परिजनों ने मुझे बताया कि राजेश्वर तालाब में पानी लाने का वादा याद दिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद 15 सितंबर को एक गाड़ी में आए कुछ लोगों ने उनके अपहरण का प्रयास किया। सूरज के साथ उनके मित्र थे जिन्होंने मिलकर अपहरण के प्रयास का विरोध किया। जिसके बाद इन गुंडों ने सूरज के साथ बुरी तरह मारपीट की। डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि सूरज के दोनों पैरों में करीब 25 फ्रैक्चर हैं।सूरज की पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी बेहद कमजोर है। उन्हें इलाज के लिए अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है। मुझे बताया गया कि कल कपासन में चल रहे धरने में कुछ लोगों ने जाकर वहां बैठे हुए लोगों को धमकाने का प्रयास किया।राजस्थान में कानून व्यवस्था का मजाक बन गया है। क्या सत्ताधारी विधायकों को उनके वादे याद दिलाने पर आमजन को जान से मारने का प्रयास किया जाएगा।इस दोरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल, माली समाज के अध्यक्ष श्याम लाल माली,युवा नेता सत्य नारायण माली,नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन शर्मा,पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा सहित समाज बंधु मौजूद रहे।