462
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सांस्कृतिक पंखावाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी वाक्-कला और विचारों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शम्भूलाल सोमानी ने भी प्रतियोगिता का अवलोकन किया और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य निर्णायक के रूप में राउमावि सेगवा की प्रधानाचार्य अनुराधा आर्य उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राउमावि सेंथी के कक्षा 11 के छात्र अजय मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ब्लॉक स्तर पर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। सोमानी ने विजेता छात्र को शुभकामनाएँ दीं तथा सभी प्रतिभागियों को अपने विचार अभिव्यक्त करने के इस मंच का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, वक्तृत्व कौशल और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ।