966
views
views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। सांसद सीपी जोशी के सतत प्रयासों का परिणाम है कि चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र को दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। सांसद सीपी जोशी ने बताया कि गुरूवार 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बागोलिया बांध को भरने हेतु 190 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले फीडर का बांसवाड़ा से वर्चुअल माध्यम द्वारा शिलान्यास करेंगे और गाड़ी संख्या 20989/20990 उदयपुर-चंडीगढ़-उदयपुर सुपरफास्ट गाड़ी को भी वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सांसद सीपी जोशी ने कहा कि फीडर निर्माण होने से मानसून के दौरान उदयसागर बांध के भरने पर जल को बागोलिया बांध में अपवर्तित किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना से मावली विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों की कुल 3676 हैक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी तथा क्षेत्रवासियों को पेयजल की भी सुविधा प्राप्त होगी। यह परियोजना क्षेत्र के किसानों के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लाने वाली सिद्ध होगी। साथ ही उदयपुर रेलवे स्टेशन से द्विसाप्ताहिक गाड़ी संख्या 20989/20990 उदयपुर-चंडीगढ़-उदयपुर सुपरफास्ट गाड़ी का संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इस गाड़ी का ठहराव मावली, कपासन एवं चंदेरिया स्टेशनों पर होगा। नई रेल सेवा से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर एवं अलवर जिलों के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा तथा उन्हें चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा प्राप्त होगी।
सांसद सीपी जोशी ने इन दोनों ऐतिहासिक कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र के किसानों, आमजन व यात्रियों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा और चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की विकास गाथा को नई गति मिलेगी।